‘‘परीक्षा पर्व’’ संवेदीकरण सह अभिविन्यास कार्यक्रम हुआ आयोजित

ram

झालावाड़। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनव प्रयास परीक्षा पर चर्चा से प्रेरित ‘‘परीक्षा पर्व’’ संवेदीकरण सह अभिविन्यास कार्यक्रम जिला स्तर पर डॉ राधाकृष्णन ऑडिटोरियम, झालावाड़ में आयोजित किया गया।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा मनोनीत कार्यक्रम संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता ने बताया कि भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर राजस्थान सरकार के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित तनाव संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया।
चर्चा में जिले के प्रमुख वक्ताओं को एक्सपर्ट पैनल में शामिल किया गया जिनमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झालरापाटन प्रकाश चंद सोनी, राऊमावि गोविंदपुरा प्रधानाचार्य रजनीगंधा सोनी, पीएम राउमावि, दुर्गपुरा प्रधानाचार्य डॉ. हेमंत शर्मा, राउमावि, डोंडा प्रधानाचार्य पवन पाटीदार, राउमावि सिंघानिया प्रधानाचार्य पूनम रौतेला और संकल्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालावाड़ के निदेशक उदयभान सिंह शामिल थे। चर्चा में विभिन्न राजकीय और निजी विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने तनाव से संबंधित समस्याओं पर एक्सपर्ट पैनल से प्रश्न पूछे और समाधान प्राप्त किया।
सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को तनाव से बचने के लिए परीक्षा परिणाम के विषय में चिंता न करने ,तैयारी के बीच-बीच में ब्रेक लेकर अपने शौक के कार्यों को करते रहने ,मोबाइल की स्क्रीन टाइम को सीमित रखने, योग करने,आत्मविश्वास बनाए रखने ,पूरी नींद लेने , ईश्वर में गहन आस्था रखने और खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह पर अमल करने के लिए कहा।
कार्यक्रम में पूनम रौतेला ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से अनौपचारिक वार्तालाप करते हुए तनाव से संबंधित समस्याओं के समाधान पर गहन चर्चा की जिसमें उपस्थित निर्मल मोंटेसरी स्कूल के प्रिंसिपल बलराम शर्मा और उपप्राचार्य ललित साहू ने भी विचार व्यक्त किए।
जिला शिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से परीक्षा के तनाव को सफलता में बदलने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *