राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी एवं संवेदनशील सुशासन हेतु आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 18 नवम्बर सोमवार को पंचायत समिति स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन अम्बेडकर सामुदायिक भवन आंधी पर प्रात: 10.00 बजे से उपखण्ड अधिकारी जमवारामगढ़ ललित कुमार मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जन सुनवाई में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की और से पांच दर्जन परिवाद प्राप्त् हुये जिनमें से 16 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसीलदार प्रांजल कंवर ने बताया की जन सुनवाई शिविर में जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। तहसीलदार ने बताया की शेष 44 परिवादों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित जिम्मेदार विभागों को प्रेषित किया गया । उन्होंने बताया की राजस्व विभाग के 42, पंचायतीराज विभाग के 09, शिक्षा विभाग के 02, समाज कल्याण विभाग 1, जलदाय विभाग के 2, व अन्य विभागों के 04 परिवाद पंजीबद्ध किये गये।
शिविर में जिला से अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मुकेश कुमार चौधरी ने पहुच कर शिविर का जायजा लिया ओर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। शिविर में प्रभारी कम अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आर के सिंह, एसडीएम ललित मीणा,आंधी प्रधान मानसी मीना, विकास अधिकारी दिवाकर मीना, तहसीलदार प्रांजल कंवर, अधिक्षाषी अभियंता, बिजली कार्यालय आर.सी मीना, सहित जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थय, आयुर्वेद, पशुपालन, शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायातों कें ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच गण उपस्थित रहे।



