पांचौड़ी। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर पिछले 10 महीनों से अधूरी पड़ी सीसी ब्लॉक सड़क स्थानीय लोगों के लिए भारी मुसीबत का कारण बनी हुई है। सड़क की एक पटरी पर ब्लॉक लगाने का कार्य काफी पहले पूरा कर लिया गया था, लेकिन दूसरी पटरी का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस अधूरे कार्य के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विशेष रूप से बारिश के दिनों में यहां कीचड़ और जलभराव की स्थिति गंभीर हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि सीसी सड़क निर्माण के समय भी काम कई बार बीच में छोड़ दिया गया था। अब पटरी का कार्य भी लंबे समय से अधूरा पड़ा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस समस्या का संज्ञान लें और अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करवाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो।

पांचौड़ी : 10 माह से अधूरी पड़ी सड़क बनी परेशानी का कारण, नागरिकों ने जताई नाराजगी
ram


