शिवनगर बाड़मेर में एक फैक्ट्री में पामोलीन ऑयल किया सीज : सीएमएचओ डॉ मित्तल

ram

बाड़मेर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है ! आयुक्त खाद्य सुरक्षा जयपुर इकबाल खान व जिला कलक्टर बाड़मेर निशांत जैन के निर्देशानुसार निरंतर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्त कार्यवाही को दे रहा है अंजाम | डॉ संजीव कुमार मित्तल अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा ने बताया कि बाड़मेर एसडीम समन्दर सिंह भाटी द्वारा दी गई सुचना अनुसार शिवनगर बाड़मेर में एक फैक्ट्री में पामोलिन और मिठाई भारी मात्रा में स्टाक पाए जाने की शिकायत प्राप्ति हुई ! राजेश कुमार जांगिड़ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर द्वारा शिवनगर बाड़मेर में मेसेर्स मानसी फ़ूड प्रोडक्ट पर एक फैक्ट्री में पामोलीन 90 किलो ऑयल सीज किया तथा मिठाई बेसन चक्की 120 किलो और मिठाई मैसूर पाक 43 किलो पर उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट व बैच नंबर नहीं होने के कारण वह मार्केट में बेचने योग्य पदार्थ नहीं था! जिस हेतु जनहित के स्वास्थ्य को देखते हुए मिठाई बेसन चक्की वह मैसूर पाक मिठाई को अवधि पर देखते हुए नष्ट करवाया गया! नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजे गए, नमूना की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात फर्म के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी! पामोलीन ऑयल का नमूना लेकर शेष पामोलीन को मिलावट के संदेह होने के आधार पर सीज किया गया! राजेश कुमार जांगिड़ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई को निरंतर खाद्य सुरक्षा विभाग अंजाम देता रहेगा और मिलावट खोरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देता रहेगा ! इस दोरान बाड़मेर एसडीम समन्दर सिंह भाटी मोके पर उपथिति रहे व खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ और अनवर खान उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *