पाली: अब ग्रामीणों को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा -पाली जिले के सुमेरपुर ब्लॉक में फरवरी तक 20 ओवरहैड टैंक के निर्माण का लक्ष्य -कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत कर रहे हैं प्रभावी मॉनिटरिंग

ram

जयपुर। पाली जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के 45 गांवों को आने वाली गर्मियों में पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस ब्लॉक में 20 नए ओवरहैड टैंकों के निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत द्धारा इन कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर गुणवता को भी सुनिश्चिति किया जा रहा है। श्री कुमावत ने अपने पाली जिले के प्रवास के दौरान पोमावा में निर्माणाधीन टंकी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही मौजूद स्थानीय अधिकारियों को हिदायत दी। जिससे ग्रीष्म ऋतु तक ग्रामीणों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल मिल सके। निरीक्षण के पश्चात श्री कुमावत ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उदेश्य से जवाई बांध आधारित पेयजल परियोजना (कलस्टर-1) जल जीवन मिशन (जेजेएम) 99 विलेज स्कीम के तहत वर्ष-2024-25 में ये कार्य स्वीकृत हुए थे। जेजेएम की 99 विलेज स्कीम के तहत 112 करोड़ रुपए की लागत से सुमेरपुर, सोजत, बाली व मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के 99 गांवों व 100 ढाणियों में 33 ओएचएसआर, एक सीडब्लयूआर व दो पंप हाउस के निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। श्री कुमावत ने बताया कि सुमेरपुर ब्लॉक के 45 गांवों के लिए 20 ओएचएसआर के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। श्री कुमावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का एक ही लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध पानी मिले। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेशभर के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पाइपलाइन बिछाने, ओएचएसआर, सीडब्लयूआर व पंप हाउस के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में इन कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के हरसंभंव प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें इस परियोजना के तहत आवंटित कार्य संबंधित फर्म द्धारा केवल 5 फीसदी ही किया गया था, और लंबे अरसे से यह कार्य बंद पड़ा था। श्री कुमावत के प्रयासों के बाद अब यह कार्य अन्य फर्म को सबलेट करने के बाद शुरू हो पाए और उन्हें तेजी से पूरा करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी ग्रीष्म ऋतु में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ व पर्याप्त जलापूर्ति हो इसके लिए औवरहैड टैंकों के निर्माण कार्य फरवरी-2026 से पूर्व हों, इसके लिए श्री जोराराम कुमावत इन कार्यों की न केवल मोनिंटरिंग कर रहे हैं, बल्कि औचक निरीक्षण कर उनकी गुणवता पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *