पाली: 11 वां विश्व योग दिवस – जिला स्तरीय कार्यक्रम लाखोटिया उद्यान में हजारों शहरवासियों ने किया योग – प्रभारी मंत्री झाबर सिंह ने किया योगाभ्यास, अधिकारीगण एवं आमजन रहे मौजूद

ram

जयपुर। पाली जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग एवं नगर निगम, पाली मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मुख्यालय के लाखोटिया उद्यान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रभारी मंत्री झाबर सिंह की मौजूदगी में प्रात: योग किया । योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की रही । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया।प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस अवसर पर कहा कि योग करने से तन और मन स्वस्थ रहता है। आमजन को नित्य प्रतिदिन योग करना चाहिये। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ बजरंगलाल शर्मा व उपनिदेशक शिवकुमार ने बताया कि इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं व आसनों के माध्यम से योग करवाया जो योग के कामन प्रोटोकाल के अनुसार किया गया। इस अवसर पर बडे ,बजुर्ग, बच्चे ,महिलाओं ने भी योग किया।

जिले में ब्लाक व ग्राम स्तर पर व अन्य स्थानों धार्मिक व पर्यटन स्थलों व अन्य स्थानों पर भी हुआ योगाभ्यास का आयोजन
जिले में पर्यटन व धार्मिक स्थलों रणकपुर, मानपुरा भाखरी, सोनाणा खेतलाजी, ओम आश्रम जाडन, जवाई आदि पर भी योग दिवस का आयोजन किया गया।साथ ही ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा चिन्हित धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर प्रात: 6:00 से 8:00 बजे जिसमें 6:30 से 7:00 बजे तक तत्पश्चात 7:00 से 7:45 तक आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास कर योग दिवस का आयोजन किया गया।

प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मार्गदर्शन में जिला कलक्टर मंत्री का नवाचार
योग दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान व योग भी वोट भी के लिये जागरूकता की मंत्री खर्रा ने शपथ दिलायी।

योग प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को किया सम्मानित
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री खर्रा ने योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की योग प्रश्नोत्तरी के विजेताओ को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही सेल्फी पॉइंट भी आकर्षण का केन्द्र रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *