चूरू शहर में 06 जीवीपी पोईंट पर करवाई पेंटिंग

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू शहर को सुंदर बनाने की दिशा में चूरू नगरपरिषद द्वारा शहर के 06 जीवीपी पोईंट्स पर पेंटिंग करवाई गई है। चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि शहर में नटराज होटल के सामने, पारख बालिका स्कूल, ब्रहमकुमारी आश्रम, राम मन्दिर के सामने, जैन श्वेताम्बर स्कूल के पास, स्टेशन रोड़ पर स्टाईलो टेलर के सामने कुल 06 जीवीपी पॉइंट्स पर पेंटिंग करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि 02 येलो स्पोट क्रमशः विशाल मेगा मार्ट के सामने, राम मन्दिर के सामने, 03 रेड स्पोट क्रमशः भरतीया अस्पताल एवं आंखों के अस्पताल की दीवार (02 साईड) आदि स्थानों पर साफ-सफाई करवाकर वॉल पेन्टिग करवाई गई है तथा येलो स्पोट के 01 स्थान पर वॉल पेन्टिग करवाकर शीशे के टुकड़े लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त नगरपरिषद चूरू द्वारा शहर से हटाए गए जीवीपी पोइंट, येलो एवं रेड स्पोट कचरा/पेशाब कर गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान जारी कर जुर्माना लगाया जाएगा। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक व सफाई टीम द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *