समग्र भारत एक भारत विषय पर चित्रकला शिविर का बुधवार को समापन

ram

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित चित्रांकन पेंटिंग शिविर का समापन बुधवार को शिल्पग्राम में होगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा होगी।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि केन्द्र द्वारा नित नए नवाचार करने के क्रम में पांच दिवसीय चित्रांकन पेंटिंग शिविर ‘समग्र भारत-एक भारत’ (सामाजिक समरसता, पर्यावरण और लोक एवं जनजातीय संस्कृति चित्रांकन) विषय पर शिल्पग्राम में आयोजित किया गया। इस शिविर में देशभर से आए करीब 15 कलाकारों ने भाग लिया। इस पांच दिवसीय चित्रकला शिविर के संयोजक डॉ. मदन सिंह राठौड़ थे। इस पांच दिवसीय शिविरों में कलाकारों ने बेहद सुंदर चित्र बनाए।
इस शिविर में भोपाल से बंदना कुमारी तथा मयंक श्याम, डांग से दक्षिताबेन भोई तथा स्मितकुमार दिनेश भाई पटेल, वडोदरा से डेसिंग राठवा, उदयपुर से दिलीप कुमार डामोर, गुरूग्राम से डॉ. रेणु बारीवाल, दिल्ली से डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, इलाहाबाद से डॉ. संदीप कुमार मेघवाल, जयपुर से कृष्ण कुमार, पालघर से कृष्ण चंदू काडू, पिण्डवाड़ा से महेश कुमार कुमावत, मधुबनी से पद्म शांति देवी, पुणे से प्रेम अवले, वाराणसी से सुनील कुमार विश्वकर्मा ने भाग लिया।
मधुबनी बिहार से आई पद्म शांति देवी ने कई देशों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस केम्प में उन्होंने समग्र भारत एक भारत पर आधारित मधुबनी शैली में चित्र बनाया। वाराणसी से आए सुनील कुमार विश्वकर्मा ने राम लक्ष्मण हनुमान पर विजय यात्रा को प्रदर्शित किया। भोपाल से मयंक श्याम ने गौण्ड कला की पारंरिक चित्र शैली को प्रदर्शित किया। जयपुर से कृष्ण कुमार ने जनजाति और राजस्थानी चित्र शैलियों के मिश्रण का चित्रण किया। पुणे से आए प्रेम अवले ने रामसेतु में समग्र भारत द्वारा सहयोग देते हुए चित्रण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *