नई दिल्ली। पाकिस्तान को काफी समय से कुलबुलाहट मच रही थी कि आखिर कश्मीर में सब कुछ ठीक कैसे हो रहा है। आर्थिक विकास कैसे हो रहा है। अगर कश्मीरी नौजवानों को रोजगार मिल गया थो आतंकवादियों का साथ कौन देगा! भारतीय सेना पर पत्थर बाजी कौन करेगा। धारा 370 हटने के बाद रॉकेट की उड़ान की तरह कश्मीर में आर्थिक विकास हो रहा था। पाकिस्तान की पेट में इसी वजह से काफी दर्ज हो रहा था। पहलगाम हमला करवाकर पाकिस्तान ने कश्मीर की उड़ान को कम करने की कोशिश की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला आर्थिक युद्ध का नया कृत्य था जिसका मकसद कश्मीर में पर्यटन खत्म करना था। उन्होंने कहा कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि परमाणु ‘ब्लैकमेल’ की पाकिस्तान की नीति भारत को पड़ोसी देश से उत्पन्न आतंकवाद का जवाब देने से नहीं रोक पाएगी। जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत में पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान से प्रेरित कई आतंकवादी हमले हुए हैं और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश में यही भावना है कि अब बहुत हो गया।
‘पहलगाम हमला आर्थिक युद्ध था, उद्देश्य- कश्मीर में पर्यटन को तबाह करना’… विदेश मंत्री जयशंकर
ram