पादूकलां। प्री मानसून की बारिश जैसे ही कस्बे सहित आस पास के ग्रामों में प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल रही है । कस्बे के पुराना मेड़ता मार्ग से वाल्मीकि मोहल्ला तक सांसद कोटे से सीसी रोड गत वर्ष ही बनी । रोड बने हुए एक साल ही हुआ की रोड की खस्ताहाल सामने आ रही है । ग्रामीण बता रहे है कि करीब 1 किमी सीसी रोड पर करीब 15 स्पीड ब्रेकर बना डाले । यहां तक ग्रामीण बता रहे है कि रोड बनाते समय रोड का लेवल सही नहीं रखा गया जिससे रोड पर जगह जगह पानी भराव की समस्या देखने को मिल रही है । रोड पर करीब 100 मीटर तक पानी भराव 10 दिनों से भरा हुआ है । आम दिनों में भी पानी भराव रहता है लेकिन बारिश के दिनों में पानी भराव ज्यादा हो जाता है जिससे रोड के आस पास रहने वाले घर से बाहर ही नहीं निकल सकते है । मोहल्ले वासियों की माने तो पैदल निकलना तो दूर रोड से बाइक से भी नहीं निकल सकते । रोड पर जगह जगह कंक्रीट भी बिखर चुकी है। ग्रामीणों ने सरपंच ,प्रधान ओर विकास अधिकारियों को बार बार अवगत करवा दिया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे है।

पादूकलां : एक साल बनी रोड, बन चुकी समंदर
ram


