स्वामित्व योजना संपत्ति का कानूनी अधिकार दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदमः- मदन राठौड़

ram

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज शनिवार को पाली प्रवास के दौरान स्वामित्व योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत देशभर के 50 हजार से अधिक गांवों के 65 लाख संपत्ति कार्डों का वितरण किया और लाभार्थियों से संवाद किया। पाली जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड व पट्टे प्रदान करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि स्वामित्व योजना हमारे देश के भू मालिकों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में बेहतर कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और हर व्यक्ति को उसकी संपत्ति पर कानूनी अधिकार दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इस योजना में संपत्ति का मालिकाना हक देने साथ ही संपत्ति का डिजिटल रिकॉर्ड बनाने में सहायता मिलेगी। सरकार की ओर से गांवों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे करवाकर संपत्ति का सही आकंलन व मूल्याकंन किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि स्वामित्व योजना समाज के दलित, पिछड़े और आदिवासी लोगों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। संपत्ति का कानूनी अधिकार मिलने के बाद इन लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। गरीब किसानों के लिए यह संपत्ति कार्ड वित्तीय सुरक्षा कार्ड के रूप में कार्य करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम हमारे गांवों के विकास की नई नींव बनकर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *