ओवल टेस्ट : भारत लगातार 5वां टॉस हारा, इंग्लैंड ने गेंदबाजी चुनी

ram

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। यहां भारतीय टीम ने लगातार 15वां टॉस गंवाया है। इनमें 2 टी-20, 8 वनडे और 5 टेस्ट शामिल हैं। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में लगातार 5वां टॉस गंवाया है। पहले दिन के पहले सेशन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने पहली पारी में बिना नुकसान के 2 रन बना लिया है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नाबाद हैं। इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग-11 एक दिन पहले बुधवार को जारी कर दी थी, जबकि भारतीय टीम ने टॉस के बाद फाइनल-11 जारी किए। इसके अनुसार, भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है। ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और अंशुल कम्बोज यह मैच नहीं खेल रहे हैं, जबकि ध्रुव जुरेल, करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को मौका मिला है। 5 टेस्ट की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।

ओवल में भारत ने 2 टेस्ट जीते
लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत ने 1936 में पहला टेस्ट खेला था, तब टीम को 9 विकेट से हार मिली थी। टीम को इस मैदान पर पहला टेस्ट जीतने में 35 साल लग गए। भारत ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। टीम को फिर इस मैदान पर 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी जीत मिली। उन्होंने 157 रन से टीम को जीत दिलाई थी। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट खेले, 2 जीते और 5 गंवाए। इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। भारत ने द ओवल में आखिरी टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल था, जिसमें भारत को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे ओली पोप
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनके दाएं कंधे में चोट लगी है। इंग्लिश कप्तान ने मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाजी नहीं की थी। वे क्रैम्प से भी परेशान दिखे थे। उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप कप्तानी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *