झालावाड़। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक एवं जिला महिला समाधान समिति की जिला स्तरीय समिति की बैठक शनिवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलक्टर ने महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बेटियों को बचाने एवं उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर ब्लॉकवार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता कार्यक्रम पूर्ण रूप से बालिकाओं द्वारा आयोजित एवं उन्हीं को समर्पित होना चाहिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जिले की प्रतिभाशाली एवं विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाली बालिकाओं को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाकर उनके माध्यम से सभी राजकीय विद्यालयों की छात्राओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने व जीवन में सभी क्षेत्रों में अपना व अपने परिवार तथा जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जिले की बालिकाओं को अच्छी शिक्षा, शक्ति, साहस व अच्छा स्वास्थ्य देना होना चाहिए। इस दौरान जिला महिला समाधान समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने एजेण्डावार संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सत्यनारायण नवारिया, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शैलेष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले की बेटियों को शक्ति, साहस, अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य देना हमारा मुख्य उद्देश्य : जिला कलक्टर
ram


