जैसलमेर। अटल भू जल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय एवं कृषि व अटल भू जल योजना में प्रोत्साहन राशि विषय पर मंगलवार 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कृषि भवन सभागार जैसलमेर में ’’आमुखीकरण कार्यशाला ’’ का आयोजन रखा गया है। यह जानकारी प्रभारी भू जल वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी अटल भू जल योजना, भू जल विभाग, जैसलमेर डॉ. एन.डी.इणखिया ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
आमुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को
ram


