बारां। सहायक डाक अधीक्षक सतीश कुमार मीना ने बताया कि डाक निदेशालय नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशानुसार डाक सेवाओं को आम जन तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 31 मई को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक बटावदापार (छबड़ा) शाखा डाक घर में साप्ताहिक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में बटावदापार एवं आसपास की ग्रामीण जनता को आधार नामांकन एवं अपडेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कैंप मोड में स्थाई रूप से मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। इच्छुक व्यक्तियों के डाक विभाग की सभी योजना के खाते खोलने एवं बीमा का कार्य, शाखा डाकघर में स्पीड पोस्ट, पंजीकृत आर्टिकल बुकिंग का कार्य, दुर्घटना बीमा एवं नरेगा के खाते डाक पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से भी खोले जाएंगे।
डाक घर में साप्ताहिक कैंप का आयोजन
ram


