अंबेडकर दर्शन की प्रासंगिकता पर भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

ram

जमवारामगढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमवारामगढ़ में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को डॉ अंबेडकर दर्शन एवं योगदान पखवाड़ा के तहत इतिहास विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान डॉ आंबेडकर दर्शन की प्रासंगिकता पर भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजेश आर्य बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से एम ए फाइनल इतिहास के विद्यार्थी हेमराज बुनकर एवं विक्रम गुर्जर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर नीलम मीना बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दिनेश चंद मीना ने की उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में डॉ अंबेडकर की विचारधारा को रेखांकित किया। निर्णायक प्रोफेसर शिवकुमार मीणा, डॉ सत्यनारायण मीना एवं सहायक आचार्य पूजा रोनीजा रही। प्रोफेसर राजेश आर्य ने डॉ अंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान, महिला एवं शोषित वर्ग के लिए किए गए संघर्ष को रेखांकित किया।इस अवसर पर संकाय सदस्य संदीप मीणा राजेंद्र प्रसाद मीणा, रतन कुमार मीणा, डॉ राघवेंद्र स्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *