परकोटे में पार्किंग और यातायात सुव्यवस्थित करें : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

ram

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि जयपुर के परकोटा बाजार में यातायात के सुव्यस्थित संचालन किया जाए। उन्होंने इस हेतु विस्तृत योजना बनाकर लागू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए रामनिवास बाग में बनी पार्किंग में वाहन पार्क करने हेतु व्यापार मण्डलों से चर्चा कर समाधान करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन तथा जयपुर हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव की उपस्थिति में मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने बजट घोषणा के तहत चिन्हित किए कामों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रामनिवास बाग में बनी पार्किंग में वाहन पार्किंग को प्रोत्साहित किया जाए तथा इस हेतु न्यूनतम पार्किंग शुल्क चार्ज किया जाए।

दिया कुमारी ने उक्त सम्बन्ध में उपआयुक्त यातायात पुलिस पूनम सागर को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जयपुर यातायात पुलिस परकोटा क्षेत्र में यातायात के सुव्यस्थित संचालन के लिए कार्य योजना बनाकर लागू की जाए।

बैठक में डायरेक्टर लोकल बॉडी कुमार पाल गौतम, हेरिटेज नगर निगम आयुक्त अरुण हसींजा, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, उपनिदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत तथा उपनिदेशक पर्यटक सहायता बल विजय सेहरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *