आक्षेपों के निस्तारण के लिए शिविरों का आयोजन करें : संभागीय आयुक्त

ram

कोटा। सम्भागीय प्रशासनिक समिति कोटा की वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम त्रैमासिक बैठक मंगलवार को सम्भागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आक्षेप निस्तारण के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए एवं आगामी त्रैमासिक की बैठक तक 30 प्रतिशत आक्षेपों का निस्तारण कराएं।

संभागीय आयुक्त ने आक्षेप निस्तारण प्रगति बहुत कम रहने को गम्भीरता से लेते हुए जिला कलक्टर को पत्र लिखने के निर्देश दिये। उन्होंने गबन के प्रकरणों में मूल राशि मय दण्डनीय ब्याज सहित वसूलने एवं गबनकर्ता के विरूद्व विभागीय एवं विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पिछली बैठक में चयनित प्रकरणों पर हुई चर्चा एवं निर्णय के अनुरूप संस्थाधिकारियों द्वारा पालना प्रस्तुत नहीं करने को गम्भीरता से लेते हुए समिति ने निर्देश दिए कि एक माह के अन्दर कार्यवाही सम्पन्न कर पालना रिपोर्ट भिजवाएं।

बैठक में उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग अनुपमा टेलर, अधीक्षण अभियन्ता, कृषि विपणन बोर्ड, वृत्त कोटा विनोद कुमार गौड, उप आवासन आयुक्त, आवासन मण्डल, कोटा अमजद अहमद सहित सम्भाग की विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं कृषि उपज मंडी समिति सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *