झुंझुनू। निर्यात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन फेडरल ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से झुंझुनू में किया गया जिसमें फिओ से भूपेंद्र यादव, डीजीएफटी से राम प्रकाश, रिटायर्ड बैंकर अनिल गोयल, ईसीजीसी से महेश खिचर, जिला उद्योग केंद्र जीएम नानूराम गहनोलिया, सीए लोकेश अग्रवाल निर्यातक पुनीत कयामसरिया, अक्षत मेहु, अनीता, सुनील अग्रवाल, रेनू शर्मा, पूजा शर्मा, इत्यादि उपस्थित थे कार्यशाला में निर्यातक को बढ़ावा देने एवं निर्यात में सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सहयोग एवं निर्यात में होने वाली समस्याओं के विषय में चर्चा व समाधान किए गए । उद्योग केंद्र जीएम नानूराम गहनोलिया एवम सीए लोकेश अग्रवाल ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत झुंझुनू जिले में वुडन हैंडीक्राफ्ट पर राजस्थान सरकार भी निर्यात प्रोत्साहन के लिए अनुदान देती है। अनिल गोयल ने निर्यातक को बैंक से आने वाली समस्याएं व उनके समाधान के उपाय बताएं एवं किस तरह से कैसे निर्यातक विदेशी करेंसी से अधिक लाभ कमा सकते हैं इसकी भी विस्तार से चर्चा की। भूपेंद्र यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

निर्यात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
ram