जैसलमेर मे नशामुक्त भारत अभियान के तहत विचार संगोष्ठी का आयोजन

ram

जैसलमेर। जैसलमेर जिले मंे दन्तौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान मे नशा मुक्त भारत अभियान की पाचवी वर्षगाँठ पर गफूर भट्ठा स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नम्बर तीन जैसलमेर मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे कार्यकारी अधिकारी शुभाष चन्द ने नशामुक्त भारत के तहत बच्चों को नशे से दूर रहने और नशा नही करने की सलाह दी। इस दौरान अध्यक्ष पूनम चन्द ने उद्बोधन मे बताया की नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन पुरी तरह से रोकने का प्रयास कर रही है साथ ही हमारी दन्तौर विकास ट्रस्ट जगह जगह पर नशामुक्ति केन्द्र खोलकर नशे को छुड़ाया जा रहा है और आमजन को जागरूक किया जा रहा है की नशे की बूरी लत परिवार के बर्बादी का कारण, आर्थिक रूप से परिवार को कमजोर करता है नशा और शारिरिक बीमारियों का घर है एवं नशा जिससे बचना चाहिए और अन्य लोगो को भी नशा नहीं करने की प्रेरणा देनी चाहि। कार्यक्रम मे पवन सिंह व स्वरूप शर्मा छायण ने भी नशा युवाओ को घेर रहा है उसको कैसे छूटकारा पाया जा सकता है उसको लेकर जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही विद्यालय कार्यक्रम मंे संस्था के कार्यकारी अधिकारी शुभाषचन्द, अध्यक्ष पूनमचन्द नशामुक्ति केन्द्र के समन्वयक पवनसिंह, वृद्धाश्रम समन्वयक स्वरूप शर्मा छायण, प्रधानाचार्य दशरथ सिंह राठौड़, सोनिया उज्जवल, निखिल रतनू, अन्नपूर्णा गिरी, सुमन कंवर, मांगू भारथी, विनोद प्रजापत एवं स्वरूप सिंह सहित सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *