बीदासर। समावेशी शिक्षा के तहत संदर्भ कक्ष पीएमश्री धापू देवी चोरड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अभिभावक परामर्शदात्री कार्यशाला द्वितीय का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमरतन शर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास रहे। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के अभिभवको को समावेशी शिक्षा के तहत चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया और दिव्यांग बालको को मुख्य धारा से जोड़ने का आहन किया। कार्यशाला में 45 बच्चे और अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम में विद्यालय के उप-प्राचार्य राकेश सोहू, सुरेश कुमार जानू, केशरी प्रजापत, कविता शर्मा, तुषार शर्मा, सुरेंद्र जेदिया, भवानी सिंह, हंसराज, राधेश्याम, राजूराम, चंदा प्रजापत, उग्रसेन यादव, नवीन शर्मा विशेष शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की अभिभावक परामर्शदात्री कार्यशाला का आयोजन
ram