कोटा। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला प्रशासन कोटा एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा शपथ ग्रहण एवं दौड़ का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके विचारों के बारे में बताया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया। जिला खेल अधिकारी मधु चौहान ने बताया कि आयोजन में 150 लोगों ने भाग लिया।
इसके बाद स्काउट्स एवं गाइड्स के पूर्व मंडल सचिव यज्ञदत्त हाड़ा ने सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनकी महानता के बारे में जानकारी दी। जनप्रतिनिधि राकेश जैन ने सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
आयोजन में पूर्व जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, हॉकी प्रशिक्षक हषवर्धन चुंडावत, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना रीना कुमारी मीना, तनिष्क एकेडमी की डायरेक्टर सोनिया राठौर, विभिन्न खिलाड़ी, स्काउट गाइड के सदस्य सहित आमजन उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ एवं दौड़ का आयोजन
ram


