जैसलमेर। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जल जीवन मिशन और अटल भू जल योजना की मासिक बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने जल जीवन मिशन एवं अटल भू जल योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
घर घर जल से सम्बंधित, जल जीवन मिशन की अब तक की प्रगति का विवरण अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के.सी. मीणा द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया की हो चुके कार्यों के लिए बजट आवंटन नहीं होने से योजना की प्रगति प्रभावित हो रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने योजना में स्वीेकृत कार्यो में घर-घर जल कनेक्शन के कार्य बेहतर व त्रीव गति से कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने अटल भू जल योजना के तहत सहभागी विभागों को निर्देश दिए कि वे आवंटित राशि का समय पर उपयोग करें ताकि लोगों को इस योजना से भी लाभ मिले एवं अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो। बैठक में अधिशाषी अभियंता जेराराम, प्रेमाराम, छतराराम, संयुक्त निदेशक कृषि महावीर प्रसाद छींपा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।