बारां। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बैठक में बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि फसल बीमा में त्रुटियों के प्रकरणों का फसल बीमा कम्पनी के साथ मिलकर शीघ्र निस्तारण कराएं तथा खरीफ 2024 के प्रकरण जो किसी कारणवश बैंक में लंबित रह गए उन प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करें। जिले में अधिसूचित फसल बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इन्डिया लिमिटेड के जिला प्रतिनिधि द्वारा आश्वासन दिया गया कि खरीफ 2022 रबी 2022-23 एवं खरीफ 2023 का शेष क्लेम जल्द ही कृषकों को दिलाया जाएगा। इस संबंध में संयुक्त निदेशक कृषि श्री अतीश कुमार शर्मा ने आगामी सप्ताह तक क्लेम की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने की बात कही। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित योजना अन्तर्गत फसल बीमा पॉलिसी सृजन के दौरान बैंकों द्वारा की गई त्रुटियों के प्रकरणों के बारे में जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम की वर्तमान वास्तविक स्थिति के बारे में बताया। इस दौरान लीड बैंक आफिसर जनवेद मीणा एवं जिला शाखा से प्रबन्धक एस.बी.आई, एचडीएफसी एवं बीआरकेजीबी के साथ-साथ उप निदेशक उद्यान आनंदी लाल मीणा, सहायक निदेशक धनराज मीणा, सहायक निदेशक शिवराज मीणा, सांख्यिकी अधिकारी ज्ञानचन्द जाटव, एवं बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक मुकेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक का आयोजन
ram


