भाजपा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं मुखर्जी शहर मंडल की बैठक का आयोजन

ram


लोकसभा चुनाव पर देश ही नहीं दुनिया की नजरें है-अजीत मेहता
टोंक । लोकसभा चुनाव को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहर मंडल के तत्वाधान में बंबोर गेट स्थित भाजपा कार्यालय टोंक में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए लोकसभा क्षैत्र टोंक के संयोजक नरेश बंसल ने कहा कि 2 अप्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया की नामांकन सभा में भाजपा के सभी 2 हजार 47 बूथों के सभी कार्यकर्ता भाग लेवें। नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य अबकी बार 400 पार एवं भाजपा 370 पार को सार्थक करना है। विगत लोकसभा चुनाव में 1 लाख 11 हजार की हुई जीत का अंतर इस बार 2 लाख करना है। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, श्यामलाल जैन एवं जिला प्रमुख सरोज बंसल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी आज जहां बैठे है, जिन्होने मोदी जी को बनाया है, वह भाजपा कार्यकर्ता है। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया की नामांकन रैली ऐतिहासिक होना चाहिए। भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के इस संग्राम में कूद चुका है। इस चुनाव पर देश ही नहीं दुनिया की नजरें है। कांग्रेस के उम्मीदवार टिकिट वापस कर चुनाव से भाग रहे है। प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है। जनहित के लगभग 45 प्रतिशत वादे पूरे कर दिये है। 2 अप्रेल को नामांकन रैली यह तय कर देगी कि 26 अप्रेल मतदान के दिन क्या होने जा रहा है। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने दोनों मंडलों के कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि 2 अप्रेल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाये। मतदान के दिन जब तक एक-एक वोट न डल जाये, बूथ नहीं छोड़े। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। कार्यक्रम के अंत में टोंक-सवाईमाधोपुर से पार्टी प्रत्याशी रहे गुर्जर नेता स्व. किरोड़ी सिंह बैंसला को दो मिनट का मौन रख श्रद्वांजलि दी गई। इस अवसर पर ओम पांडे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, ओमप्रकाश गुप्ता, विष्णु चावला, सीताराम चावड़ा, अनिल टिक्कीवाल, जयनारायण वर्मा, अंजली गुप्ता, नीलिमा आमेरा, ममता शर्मा, जूली शर्मा, राजेन्द्र विजय, बीना जैन छामुनिया, मीडिया संयोजक राहुल शर्मा, लोकेश गुप्ता, नीखिल गुप्ता, संगीता सैन, खुशबू सैनी, मण्डल महामंत्री रविन्द्र कुमावत, शंकर विजय, रामगोपाल चौधरी, तोसीफ खांन, रामअवतार मेहरा, विश्वजीत राठौर, राहुल गुर्जर, गौरव चारण, रामनारायण यादव, कमलेश धाकड़, पंकज सैनी, राजेन्द्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, नरेंद्र अजमेरा, डब्बू बना, पुष्पेंद्र जैन, बादल साहू, नरेन्द्र अजमेरा, अंकित शर्मा, तारीक अजीज, गिरधारी नकवाल, रमेश गढ़वाल, गुलाब सेठ एवं हकीकत राय सौदा आदि मौजूद थे। बैठक के अंत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहर मंडल के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *