नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर का आयोजन

ram

टोंक। पारसमल धर्मचंद बिलासपुरिया चैरिटेबल आयुर्वेदिक औषधालय पुरानी टोंक एवं एन एच बी एच हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श व जाँच शिविर का आयोजन रविवार को चंद्रप्रभु दिगंबर जैन तेरापंथ ट्रस्ट भवन अजमेर वालों की कोठी पुरानी टोंक में किया गया। समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता रहे। शिविर का उद्घाटन अजीत सिंह मेहता, पारस कुमार जैन पूर्व जिला न्यायाधीश, पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, सुरेश चंद जैन, अशोक कुमार जैन, मोहम्मद उमर खान, रमेश छाबड़ा अध्यक्ष जैन समाज, सुरेंद्र जयपुरिया अध्यक्ष दिगंबर जैन तेरापंथ ट्रस्ट, तेजमल जैन एडवोकेट, नीलिमा सिंह प्रिंसिपल सुधा सागर पब्लिक स्कूल टोंक, रेखा जैन महामंत्री महासमिति, ललित जैन जयपुर, श्याम जैन एडवोकेट, विनोद बाकलीवाल मुख्य समन्वक एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, वहीं प्रीति जैन पायल जैन ने मंगलाचरण किया। इस अवसर पर अजीत सिंह मेहता ने कहा कि पारसमल बिलासपुरिया धर्म परायण एवं समाज के लिए समर्पित व्यक्ति थे, उन्होंने अपने जीवन काल में समाज को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये, उनके परिवारजन भी उन्ही के अनुरूप समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने से टोंक शहर की गरीब जनता को काफी लाभ प्राप्त होता है । औषधालय समिति के अध्यक्ष कमल बिलासपुरिया ने बताया कि शिविर में डॉ. मोनिका स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कीर्ति नाक, कान, गला, रोग विशेषज्ञ, डॉ. सिद्धार्थ हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. ओम सामान्य चिकित्सा एवं न्यूरोलॉजी, डॉ. रोहन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रणव बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । शिविर में 258 मरीजों ने नि:शुल्क परामर्श व जांच का लाभ प्राप्त किया। शिविर के दौरान पंजीकृत मरीजों का औषधालय समिति की अनुशंसा पर एन एच बी एच अस्पताल में नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर औषधालय समिति की ओर से एक टेबल कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। औषधालय समिति के मंत्री विमल कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष नए परम संरक्षक सुरेंद्र कुमार जयपुरिया, राजमल अनंत कुमार पापड़ीवाल कोटा, बाबूलाल अमरचंद जैन सांभरलेक, श्रेयांश कुमार हिंडौन सिटी एवं आजीवन सदस्य अशोक कुमार जैन, पवन कुमार बिलासपुरिया, मती गटोल देवी पाटनी, सुरेंद्र कुमार जैन एडवोकेट, सुरेश चंद जैन जयपुर, पारसमल, धर्मचंद बिलासपुरिया चैरिटेबल आयुर्वेदिक औषधालय के सदस्य बने । संगीता बिलासपुरिया ने बताया कि औषधालय समिति द्वारा इस प्रकार के आयोजन का यह तीसरा मौका रहा। इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र जयपुरिया पवन बिलासपुरिया, चेतन बिलासपुरिया, ताराचंद एडवोकेट, सुरेंद्र जैन एडवोकेट, निर्मल सोनी, वीरेंद्र जैन, मधु लोहाडिया, उर्मिला छाबड़ा, मधु बिलासपुरिया, रीटा सोगानी, शीला जैन, संगीता, सोना, दीप्ति जैन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *