जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन हुआ

ram

बूंदी। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बरधा बांध स्थित लवकुश वाटिका में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राज्य सरकार की मंशानुरूप पौधारोपण अभियान में अधिकाधिक सामाजिक सहभागिता पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की जरूरत है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण में परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्साह है, जो अच्छा संकेत है। आज किए गए पौधारोपण का असर आने वाले समय में धीरे धीरे नजर आएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के माध्यम से होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में सभी शामिल हों। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद उसके संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से बचने के लिए पौधारोपण ही सबसे अच्छा उपाए है।
उन्होंने कहा कि जिले में इस बार ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत जिले में 15 लाख पौधे लगाए जाने है। स्कूलों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किए है। राज्य सरकार की मंशानुरूप पौधारोपण में अधिकाधिक सामाजिक सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्राथमिक कर्तव्य है न केवल हम पौधारोपण करें बल्कि उसकी पूर्ण सुरक्षा भी करें। उन्होंने पौधों से होने वाले लाभों को बताते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने का आह्वान किया। अभियान की सफलता तभी संभव है जब हम लगाए गए पौधों का पूर्ण संरक्षण करें।
कोटा के संभागीय वन संरक्षक रामकरण खैरवा ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा सबका दायित्व है, तभी पर्यावरण संरक्षण संभव है। उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ इंडिया के तहत हर व्यक्ति पौधा लगाएं और उसकी सेल्फी लें और उसको वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके अलावा शहरों में खाली पड़ी जगह पर ग्रीन लैंण्ड अभियान के तहत पौधारोपण करवाया जावे।
कार्यक्रम में डीएफओ वीरेन्द्र कृष्णियां ने कहा कि जिले में 75वां जिला स्तरीय वन महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरधा बांध के समीप 15 हेक्टेयर जगह में साढे़ तीन हजार पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण होने के बाद अगले एक वर्ष में यह लव कुश वाटिका पर्यटन के रूप में विकसित होगी और आमजन के आकर्षण का केन्द्र बनेगी। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का संकल्प लें और लगाए गए पौधे का संरक्षण करें। तोलडा उपखण्ड अधिकारी एचडी सिंह ने कहा कि पौधारोपण के बाद उनकी सुरक्षा का जिम्मा उठाने पर ही अभियान सार्थकता रहेगी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, जिला कलक्टर व अन्य अतिथियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उन्हें जल से सींचा। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा संदेश पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व वन्यजीव प्रतिपालक विठ्ठल सनाढ्य, अल्फानगर सरपंच दुर्गा लाल,अनिल जैन, रामकरण गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *