
बामनवास:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन लगातार एक्शन मोड पर है। क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रमों व फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा बामनवास दौरे पर रहे।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा,गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया,गंगापुर सिटी एसपी राजेश यादव के निर्देशन में आज बामनवास में फ्लैग मार्च निकाला गया।नगर पालिका मुख्यालय बामनवास पर निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी प्रकाश चंद,बामनवास सीओ संतराम मीणा,बामनवास एसएचओ हवासिंह मौजूद रहे। बामनवास पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने नगरपालिका मुख्यालय बामनवास पर पैदल मार्च निकाला और शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान का संदेश दिया। बामनवास नगर पालिका मुख्यालय के विभिन्न मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च गुजरा।फ्लेग मार्च द्वारा स्थानीय व्यापारियों एवं नगर वासियों को भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दिया गया।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर, गंगापुर सिटी एसपी व बामनवास पुलिस प्रशासन से क्षेत्र के हालातों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी के निर्देश संभागीय आयुक्त द्वारा दिए गए।संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त मतदान को लेकर गंगापुर सिटी जिला प्रशासन की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ये सभी जानकारी राधेश्याम लकवाड़ मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा दी गई।