धौलपुर। अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसायटी टीम द्वारा बाड़ी शहर के सब्जी मंडी स्थित सत्यनारायण धर्मशाला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सुबह दस बजे से तीन बजे तक 41 यूनिट रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को हेल्प सोसाइटी द्वारा स्मृति पत्र देकर सम्मान दिया गया। रक्तदान के दौरान पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं ने अपील की है कि वह समय मिलने पर अवश्य रूप से रक्तदान करें। रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्नालाल मंगल ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता विष्णु सिंघल, अग्रवाल सभा बाड़ी के महामंत्री हरिशंकर मंगल, उपाध्यक्ष रामकुमार गर्ग, समाजसेवी विष्णु महेरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल गोयल, मनोज मोदी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुन्नालाल मंगल ने कहा कि रक्तवीरों ने जीवन को स्वस्थ बनाने और रक्तदान की महिमा को समझाने में अपना जो योगदान दिया वो सराहनीय हैं। प्रमुख समाजसेवी विष्णु महेरे द्वारा टीम के इस तरह आयोजन कराने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया और बधाई दी। शिविर में भीषण गर्मी के बाबजूद सर्व समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और दुपहर तीन बजे तक चले शिविर में 41 यूनिट रक्तदान किया गया। अग्रवाल फाउण्डेशन हेल्प सोसायटी के संस्थापक रोहित मंगल ने 14वीं बार एवं उनके भाई उपाध्यक्ष दिलीप मंगल ने 11वीं बार, राहुल मंगल के द्वारा 12 वी बार रक्तदान किया और सभी को यह संदेश दिया कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और जिनके लिए रक्त की जरूरत होती है उनके लिए यह जीवन दान साबित होता है। शिविर के दौरान अग्रवाल फाउंडेशन हेल्प सोसायटी टीम के संरक्षक रामनिवास अग्रवंशी, अध्यक्ष सोमेंद्र मंगल, रिंकू गर्ग, बंटू गर्ग योगेश गोयल, गिर्राज मंगल, पुनीत कंसल, देवेंद्र मित्तल, विपिन मित्तल, दिलीप मंगल, कपिल गर्ग आदि टीम सदस्य और युवा मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर का आयोजन
ram