कोटा। राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अन्त्योदय सेवा शिविर का प्रदेश स्तर पर आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय समारोह का पिन्जरा पोल गो-शाला जयपुर से सीधा प्रसारण रविवार को सियाम ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के सानिध्य में अन्त्योदय सेवा शिविर में प्रदेश के लगभग 15 हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, स्मार्ट फोन, स्मार्ट छड़ी सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभांरभ किया एवं कई योजनाओं में लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लाभ हस्तांतरित किया।
समारोह में मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का शुभांरभ किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, निर्माण श्रमिकों के लिए योजनाओं में लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लाभ हस्तांतरित किया।
जिला स्तरीय समारोह में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के मुख्य आतिथ्य में दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, स्कूटी, व्हील चेयर, स्मार्ट मोबाईल, स्मार्ट स्टिक, कान की मशीन, बैसाखी, छडद्यी इत्यादि सहायक उपकरण प्रदान किये गये। इस अवसर पर लाडपुरा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर के व्यक्तियों के सम्बलन और कल्याण के लिए संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण मिलने से उनकी जीवन की राह आसान होगी और उनका आत्म विश्वास बढेगा। इसी तरह कमजोर वर्ग के मजबूत होने से प्रदेश और देश मजबूत होगा। राज्य सरकार इसी भावना के साथ कार्य करते हुए जनता के साथ किये गये वादों को पूरा कर रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अनिल कुमार सिंघल, जनप्रतिनिधि राकेश जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सयंुक्त निदेशक सविता कृष्णैया, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन पुरूषोतम शर्मा ने किया।
शिविर में ये हुए लाभान्वित
अन्त्योदय शिविर में सांकेतिक तौर पर चुनिंदा लाभार्थियों को सहायक उपकरण इत्यादि प्रदान किये गये। इनमें राजू खंगार, अर्पित, गर्वित जायसवाल, अमित शर्मा, विमल जैन, पवन महावर को स्मार्ट मोबाईल, बनवारी लाल, पूनमचंद को ट्राई-साइकिल, अनिरुद्ध शर्मा, वान्या, अशरफ, फरहान को व्हील चेयर, हनुमान प्रसाद पंकज, सुरेन्द्र, घनश्याम, हेमलता जैन एवं इरफान हुसैन को दिव्यांग स्कूटी एवं अन्य को सहायक उपकरण प्रदान किये गये हैं।

राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन
ram


