एशेज में वेबस्टर की जगह जोश इंग्लिस को मौका देना हैरान करने वाला: रिकी पोंटिंग

ram

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एशेज सीरीज के दौरान टीम चयन को लेकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए हैं। पोंटिंग ने कहा कि वह अब तक नहीं समझ पाए हैं कि शानदार फॉर्म में चल रहे ब्यू वेबस्टर की जगह जोश इंग्लिस को प्राथमिकता क्यों दी गई। पोंटिंग ने कहा कि वेबस्टर ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में खुद को साबित किया है। पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल में डेब्यू करते हुए उन्होंने मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद नवंबर में पर्थ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। कैमरन ग्रीन को उनकी जगह खिलाया गया। ब्रिस्बेन और एडिलेड में हुए अगले दो टेस्ट मैचों में भी 32 वर्षीय वेबस्टर को बाहर रखा गया। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह विकेटकीपर जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया, जिन्होंने नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए 23, 32, और 10 रन बनाए। यह फैसला टीम संतुलन के लिहाज से भी हैरान करने वाला था। एसईएन टैसी से बातचीत में पोंटिंग ने कहा, “शुरुआत में मुझे बहुत हैरानी हुई कि उन्होंने ब्यू की जगह इंग्लिस को चुना। मुझे पता है कि चयनकर्ता डेटा और आंकड़ों को काफी गंभीरता से देखते हैं, जरूर इंग्लिस के कुछ मेट्रिक्स बेहतर रहे होंगे, लेकिन सच कहूं तो मुझे यह फैसला समझ नहीं आया। वेबस्टर बेशक स्टाइलिश खिलाड़ी न हों, लेकिन हालात को समझते हैं और टीम की जरूरत के मुताबिक योगदान देते हैं। उस्मान ख्वाजा की गैरमौजूदगी में नंबर पांच पर वेबस्टर के लिए भविष्य में एक मजबूत मौका बन सकता है।” वेबस्टर ने भी एशेज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में मौका न मिलने पर निराशा जताई थी। वेबस्टर को नए साल में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौका मिला, जहां उन्होंने नाबाद 71 रन की पारी खेली और अपनी पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन से तीन विकेट भी झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *