नई दिल्ली। ओप्पो K13 एस चीन में लॉन्च हुआ है, जिसमें 7,000mAh की बैटरी और डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये नया Oppo स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन और RAM वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फ्रंट में इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
ओप्पो K13 एस की कीमत और उपलब्धता
ओप्पो K13 एस की कीमत चीन में CNY 1,499 (लगभग 18,500 रुपये) से शुरू होती है, जो 8GB RAM + 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है। टॉप-एंड ऑप्शन, जिसमें 12GB RAM और वही स्टोरेज है, की कीमत CNY 1,599 (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई है। Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन को एनर्जी ब्लू और सुपर व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है। Oppo K13s फिलहाल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चीन में उपलब्ध है।
ओप्पो K13 एस के स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो K13 एस एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 6.8-इंच का फुल-HD+ (2,800×1,280 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz तक का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz का मैक्स टच सैम्पलिंग रेट, 100% DCI-P3 और sRGB कलर गैमट, 1.07 बिलियन कलर्स, 453ppi पिक्सल डेंसिटी और 600 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से पावर्ड है, जिसे 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड देने का दावा किया गया है। इसमें Adreno 7-सीरीज़ GPU दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 975MHz तक जाती है। Oppo K13s में 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऑनबोर्ड सेंसर लिस्ट में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। फोटोग्राफी के लिए, Oppo K13s में डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इसका प्राइमरी 50-मेगापिक्सल (f/1.8) कैमरा 27mm फोकल लेंथ और ऑटो-फोकस सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का लेंस (22mm फोकल लेंथ) दिया गया है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल (f/2.4) का सेल्फी कैमरा है, जिसकी फोकल लेंथ 24mm है। रियर कैमरा मॉड्यूल 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और मल्टी-व्यू वीडियो शूटिंग सपोर्ट करता है। Oppo का ये नया हैंडसेट सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट है। फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। सुपर व्हाइट कलर ऑप्शन का डायमेंशन 163.13×77.58×7.86mm हैं और वजन लगभग 204g है। वहीं एनर्जी ब्लू कलर ऑप्शन थोड़ा पतला और हल्का है, जिसकी थिकनेस 7.7mm और वजन करीब 195g है।