जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की किसानों को वर्ष 2027 से दिन में अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देशों की पालना में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये विद्युत प्रसारण निगम ने सवाईमाधोपुर में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन, रवांजना चोड का संचालन शुरू कर दिया गया हैं। प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि इस ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण से पूर्व इस क्षेत्र की विद्युत आपुर्ति सवाई माधोपुर जिले से हो रही थी।
जिससे रवांजना चोड के आस-पास के इलाको में बिजली सप्लाई में बार-बार ट्रिपिंग आती थी तथा वोल्टेज में उतार-चढ़ाव रहता था, इसी कारण रवांजना चोड में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन बनाने की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। रवांजना चोड के 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन बनने से कुस्तला, रवांजनाछोर्द, खिजुरी, फलौदी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत छीजत में कमी आयेगी, वोल्टेज में सुधार होगा एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी।
नथमल डिडेल ने बताया कि इस ग्रिड सब-स्टेशन के बनने में 22 करोड़ रुपये की लागत आई हैं। इस ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण में लगभग 18.16 लाख यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत छीजत की कमी संभावित हैं जिससे लगभग 1.5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष राजस्व की बचत अपेक्षित हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 15 दिसम्बर 2023 से अब तक 400 केवी का 1. 220 केवी के 2, 132 केवी के 22 एवं कुल 25 ग्रिड सब-स्टेशन स्थापित किये जा चुके हैं ।