ऑपरेशन धरकरभर की बड़ी सफलता, 10 साल से फरार 15 हजार के इनामी को पकड़ा

ram

जोधपुर। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम (DST) ने “ऑपरेशन धरकरभर” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 10 वर्षों से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कालू सिंह, मध्यप्रदेश के नीमच कैंट थाना क्षेत्र का निवासी है और बिलाड़ा थाना क्षेत्र के एनडीपीएस प्रकरण में वांछित था।

IG जोधपुर रेंज के निर्देश पर चला अभियान

जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर रेंजभर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए “ऑपरेशन धरकरभर” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जोधपुर ग्रामीण की डीएसटी टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।

10 साल से था फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रकरण संख्या 89/2014, थाना बिलाड़ा के तहत एनडीपीएस मामले में वांछित चल रहे कालू सिंह पुत्र करण सिंह, निवासी सगराना (थाना नीमच कैंट, मध्यप्रदेश) को पुलिस ने दस्तयाब किया है। आरोपी को पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया और अग्रिम अनुसंधान हेतु थाना बिलाड़ा के सुपुर्द कर दिया।

जिला विशेष टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस कार्रवाई में एएसपी जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी लाखाराम के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मुकनसिंह, राकेश नेहरा और अशोक भाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गोपनीय सूचना संकलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल मुकनसिंह सहित पूरी टीम को जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार की घोषणा

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएसटी प्रभारी लाखाराम, कानि. मुकनसिंह, कानि. राकेश नेहरा और कानि. अशोक भाटी को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *