उदयपुर। चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा शनिवार को मनोहरपुरा बड़गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में खुला मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी दी गई और 1098 टॉल फ्री नम्बर की उपयोगिता बताई गई। इस कार्यक्रम में बालश्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, लावारिस मिले बच्चां, गुमशुदा व बीमार बच्चों संबंधी जानकारी दी गई। स्कूल की प्रधानाध्यापक वर्षा ने चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा दी गई जानकारियों के लिए आभार जताया। इस मौके पर बाल शोषण व बाल विवाह के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम दौरान मुकेश सालवी, भाग्यवती कुमावत और अन्य मौजूद रहे।
मनोहरपुरा प्राथमिक विद्यालय में खुला मंच कार्यक्रम संपन्न
ram


