राज्य की 5 हजार से अधिक आबादी वाली 3500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम किए जाएंगे स्थापित : खेल मंत्री

ram

जयपुर। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में वर्ष 2025-26 बजट में प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की 5 हजार से अधिक आबादी वाली 3 हजार 500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।

युवा मामले एवं खेल मंत्री सोमवार को प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। कर्नल राठौड़ ने कहा कि वर्ष 2025-26 बजट में विधानसभा क्षेत्र सांचौर में खेल स्टेडियम निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि खेल स्टेडियम का निर्माण नियमानुसार करवाया जाएगा।

इससे पहले विधायक जीवाराम चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा स्टेडियम निर्माण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा समन्वित स्टेडियम (आधारभूत खेल संरचनाएं) विकास कार्यक्रम-2015 के मापदंड निर्धारित किये गये हैं।

कर्नल राठौड़ ने बताया कि ’’मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना’’ के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियमों के विकास कार्य करवाये जाने हेतु विधायक-सांसद निधि, जनप्रतिनिधि, जनसहयोग, सीएसआर, स्थानीय निकाय आदि द्वारा उपलब्ध करवाई गई राशि के बराबर या अधिकतम एक करोड़ रू की राशि मेचिंग ग्रांट के रूप मे दिये जाने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *