कोटा। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध एमबीएस चिकित्सालय के बहिरंग विभागों (ओपीडी) का कार्य समय 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक प्रातः 9 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा एवं राजपत्रित अवकाश या राजकीय अवकाश होने पर प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।
अधीक्षक एमबीएस चिकित्सालय डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि सभी डीडीसी (ओपीडी एवं आईपीडी) काउन्टर्स का समय भी प्रातः 9 अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा।
जेके लोन चिकित्सालय का समय परिवर्तित
अधीक्षक जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय डॉ. निर्मला शर्मा ने बताया कि जेके लोन चिकित्सालय के बहिरंग विभागों का कार्य समय 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक प्रातः 9 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। राजपत्रित अवकाश या राजकीय अवकाश होने पर प्रातः 9 से 11 बजे रहेगा।
एमबीएस व जेके लोन अस्पताल का ओपीडी समय बदला
ram