चूरू। निधि नियम-2016 अन्तर्गत गौशालाओं में संधारित गौवंश को वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण की 04 माह की सहायता के पश्चात् अंधे एवं अपाहिज गौवंश को अतिरिक्त 03 माह अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर 2024 की देय सहायता हेतु ऑनलाईन आवेदन 07 मार्च, 2025 से 17 मार्च, 2025 तक गोपालन वेब पोर्टल पर आवश्यक रूप से अपलोड किये जाने है।
पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ मदन लाल गहनोलिया ने बताया कि 17 मार्च, 2025 सहायता आवेदन की अन्तिम दिनांक है। इसके पश्चात् गौशालाओं के ऑनलाईन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे तथा ऑफलाईन आवेदन से सहायता नहीं दी जाएगी।
उन्होंने सभी गौशाला संचालकों से अपील की है कि 17 मार्च, 2025 तक अपनी एसएसओ आईडी से गोपालन के वेब पोर्टल पर अंधे व अपाहिज गौवंश के लिए अतिरिक्त 03 माह की सहायता हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जाना सुनिश्चित करें।