नई दिल्ली। वनप्लस ने भारत में आज अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने नॉर्ड 5 सीरीज के तहत नया नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE 5 पेश किया है। इन दोनों डिवाइस में Android 15 देखने को मिलता है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने वनप्लस 13s को भी लॉन्च किया था जो एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस है जिसमें खास AI फीचर्स मिलते हैं। वहीं, अब नॉर्ड 5 कंपनी का दूसरा हैंडसेट है जो नए प्रोग्रामेबल प्लस Key से लैस है, जबकि इसके पिछले मॉडल में अलर्ट स्लाइडर देखने को मिला था। वनप्लस के दोनों ही नए डिवाइस 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा ऑफर करते हैं। चलिए दोनों डिवाइस के फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं… वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 की कीमत कीमत की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 5 के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल का प्राइस 31,999 रुपये है। जबकि 12GB+256GB वाले वेरिएंट का प्राइस 34,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 37,999 रुपये है। यह डिवाइस ड्राई आइस, मार्बल सैंड्स और फैंटम ग्रे कलर में उपलब्ध है और इसकी पहली सेल 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं, नॉर्ड सीई 5 के बेस वेरिएंट 8GB+128GB का प्राइस 24,999 रुपये, जबकि 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये है। डिवाइस के 12GB+256GB वैरिएंट का प्राइस 28,999 रुपये है। नॉर्ड सीई 5 की सेल 12 जुलाई अमेजन प्राइम डे सेल के वक्त रात 12 बजे से शुरू होगी। कुछ बैंक कार्ड्स के साथ कंपनी 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।
वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE 5 लॉन्च, 7100mAh बैटरी समेत कई कमाल के फीचर्स
ram


