वनप्लस 15 स्मार्टफोन भारत में होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, जानें बैटरी और अन्य फीचर्स

ram

नई दिल्ली। वनप्लस जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 15 भारत में लॉन्च करने वाला है। ये अपकमिंग फोन क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के अपकमिंग फोन में ट्रिप रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका डिजाइन कंपनी ने बदल दिया है। कंपनी पिछले कुछ सालों से अपने फ्लैगशिप फोन में राउंड कैमरा मॉड्यूल कर रही थी, जिसे अब कंपनी ने बदलकर रेक्टेंगुलर कर दिया है। जो कि OnePlus 13s की तरफ है। वनप्लस 15 स्मार्टफोन को चीन में कुछ ही हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इंडिया लॉन्च की डेट अभी रिवील नहीं की है। वनप्लस के लॉन्चिंग शेड्यूल की बात करें तो भारत में ये फोन जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा- वनप्लस 15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइमरी कैमरा 30 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। अपग्रेड की बात करें तो इस साल कंपनी Hasselblad की ब्रांडिंग को DetailMax Engine से रिप्लेस कर सकती है।

डिस्प्ले- वनप्लस के अपकमिंग फोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो कर्व एज डिस्प्ले है। इस फोन में 1.15mm का अल्ट्रा स्लिम बैचल दिया जाएगा। जो 1.5k रेज्योल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

बैटरी- वनप्लस के फोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। ये फोन 120W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, कहा जा रहा है कि भारत में इसकी कीतम 70 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *