घंटियाली। जिला कलक्टर एच.एल अटल ने शुक्रवार रात्रि को घंटियाली में चौपाल लगाते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल में पानी,बिजली,अतिक्रमण,सड़क निर्माण सहित कुल 26 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश घंटियाली ग्राम पंचायत की ग्रामीणों ने नरेगा, टांके सहित अन्य कई कार्यों की शिकायत की। इस कलक्टर ने बीडीओ को सात दिन में जांच करके रिर्पोट सौंपने का निर्देश दिया। वहीं
सभी प्रकरणों को ध्यान से सुनते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय पर निस्तारण करने व परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। विद्युत पोल ख़राब होने के संबंध में परिवादी द्वारा बताने पर जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता को शीघ्र सही करवाने तथा एफआरटी टीम के मोबाइल नंबर पंचायत समिति के नोटिस बोर्ड पर लगवाने के निर्देश दिए। पेयजल संबंधित शिकायतों पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता को क्षेत्र में जांच करवाने तथा समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार को अतिक्रमण हटवाने तथा नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामिणों ने सीएचसी डॉक्टर द्वारा अस्पताल में नहीं आने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को संबंधित डॉक्टर के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से बात करते हुए जिला कलक्टर ने पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए एक व्यक्ति एक पौधा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि लू तापघात के दीर्घकालीन समाधान के लिए हम सबको मिलकर वर्षा ऋतु में सघन पौधारोपण करना होगा। उन्होंने एक व्यक्ति एक पौधा लगाने तथा पौधे को वृक्ष बनने तक देखरेख करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, पुलिस उप अधीक्षक आयुश वशिष्ठ, सीएमएचओ डॉ अभिषेक अग्रवाल, तहसीलदार अनोपराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।