जानलेवा हमले का एक आरोपी और गिरफ्तार

ram

टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र में 29 अप्रेल की रात्रि में धन्ना तलाई कांटे के पास हुए जानलेवा हमले के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी भंवरालाल ने बताया कि 30 अप्रेल को परिवादी मोहम्मद हलीम पुत्र आमिन मोहम्मद निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर ने उपस्थित होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसके चाचा की लडक़ी व उसके पति नदीम के बीच कुछ माह से झगड़ा चल रहा है, आरोपी पक्ष ने उन्हें समझाईश के लिए बुलाया, जिस प पीडि़त का भाई जुनेद अपने साथियों के साथ धन्ना तलाई कांटे पर आया, जिनके साथ नदीम उसके अन्य 10-15 साथियों द्वारा चाकू, तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिस पर उसका भाई जुनेद पुत्र आमिन मोहम्मद घायल हो गया, जिसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। आईपीसी में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

उन्होने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया, जिसमें सउनि ओमप्रकाश, हैड कानि. चन्द्रप्रकाश, कानि. रमेश चंद, शिवरतन, रामप्रसाद एवं ओमप्रकाश द्वारा आरोपी की तलाश की गई, मुखबीर मामूर, सीसी टीवी फुटेज व तकनीकी साधनों की मदद से पूर्व में आरोपी मो. अजीज पुत्र नदीम निवासी गेंदी की चौकी काली पलटन को 1 मई को गिरफ्तार किया गया, जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। शेष आरोपी घटना के बाद फरार चल रहे थे, जिसमें एक आरोपी शानू पुत्र लतीफ मेवाती (30) निवासी कच्ची बस्ती मोतीबाग को गिरफ्तार किया गया, तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *