ग्रेट ब्रिटेन को एक खिलाड़ी के बिना ही क्वार्टर फाइनल में हराकर भारतीय हॉकी टीम ने शूटआउट में सबको हैरान कर दिया। वहीं एक बार फिर सेमीफाइनल में हरमनप्रीत सिंह की सेना को जर्मनी के खिलाफ एक खिलाड़ी के बिना ही भिड़ना है। दरअसल, ग्रेट ब्रिटेन के साथ मुकाबले के दौरान अमित रोहिदास की स्टिक ब्रिटेन के खिलाड़ी को छू गई थी और उन्हें इस कारण रेड कार्ड मिला था। भारत इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेला था। रोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया गया है। वह सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे।
बता दें कि, जब किसी खिलाड़ी को रेड कार्ड मिलता है तो उसे एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता है। एफआईएच के आधिकारिक बयान में कहा गया कि, 4 अगस्त को भारत और ब्रिटेन मैच के दौरान एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अमित रोहिदास को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन मैच नंबर 35 (भारत बनाम जर्मनी) में लागू होगा, जिसमें अमित रोहिदास हिस्सा नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा।
ब्रिटेन के खिलाफ 31 वर्षीय अमित रोहिदास की क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे क्वार्टर के दौरान ब्रिटिश फॉरवर्ड विल कैलनन से टक्कर हो गई। रोहिदास ने मिडफील्ड में भिड़ंत से बचने की कोशिश की और उनकी हॉकी स्टिक कैलनन के चेहरे पर लगी। मैदान पर मौजूद रेफरी ने शुरू में इस घटना को गंभीर उल्लंघन नहीं माना। हालांकि, वीडियो रेफरल के बाद निर्णय को पलट दिया गया और रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया।

अमित रोहिदास पर एक मैच प्रतिबंध, एक खिलाड़ी कम के साथ सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगा भारतीय हॉकी टीम
ram


