बाड़मेर। खनिजों के अवैध खनन एवं निर्गमन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक एस्केवेटर मशीन, छह डम्पर एवं एक ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त किए गए।
खनि अभियंता वेदप्रकाश ने बताया कि जिला कलक्टर, बाडमेर के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस, खान विभाग की ओर से संयुक्त रूप से आकस्मिक चैकिंग के दौरान बाड़मेर तहसील के ग्राम बाड़मेर गादान में खनिज मेसेनरी-स्टोन के अवैध खनन एवं निर्गमन में लिप्त पाए जाने पर एक एस्केवेटर मशीन एवं चार डम्पर जब्त किए गए। खान एवं पुलिस विभाग की ओर से बांड गांव से बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त एक डम्पर जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि खान विभाग की ओर से खरंटिया गांव से खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त एक डम्पर एवं नगर गुडामालानी से एक ट्रेक्टर-ट्रोली को जब्त किया गया। इनको संबंधित पुलिस थाना में खड़ा करवाया गया है।

अवैध खनन में लिप्त एक एस्केवेटर मशीन, छह डम्पर एवं ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त
ram


