बीकानेर। बीकानेर जिले के पूगल थाने में दुघर्टना का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी पादूकला, नागौर निवासी सोनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट लिखवाई है कि गत15 नवंबर को आम सडक़ पर शाम 6 बजे एक बोलेरो चालक ने गफलत में गाड़ी चलाकर लापरवाही से गलत दिशा में ले गया।
परिवादी के भाई को टक् कर मार दी जिससे परिवादी के भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गाड़ी की टक्कर से एक की मौत, मृतक के भाई ने दर्ज कराया मामला, पूगल थाना क्षेत्र की घटना
ram