टोंक (हुक्मनामा समाचार)। सदर थाना क्षैत्र के ग्राम तारण में रोड़वेज बस ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षैत्र के तारण गांव में पैदल जा रहे रामकिशन पुत्र कालूराम यादव (50) को रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी, जिसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने के हैड कांनि. ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे, जिन्होने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु सआदत अस्पताल पहुंचाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने रोड़वेज बस को जब्त कर मामला दर्ज किया है।
रोड़वेज बस की चपेट में आने से एक की मौत
ram