गुड गवर्नेंस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

ram

श्रीगंगानगरए। हरीश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर द्वारा शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए सर्वोत्तम (गुड गवर्नेंस) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद कैम्पस श्रीगंगानगर में किया गया।
कार्यशाला में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग कार्यालय जिला कलक्टर श्रीगंगानगर, उपखण्ड, तहसील कार्यालयों, वाणिज्य कर विभाग, पुलिस प्रशासन विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में कोषाधिकारी मनोज कुमार मोदी लेखराज खत्री, गुरदीप पाल चावला, लेखाधिकारी एवं रूची गोयल सहायक लेखाधिकारी इत्यादि ने सर्वोत्तम के विषय पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इसके अन्तर्गत लोक सुनवाई का अधिकारी, लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2011, सम्पर्क पोर्टल, कर्मयोगी पोर्टल एवं राजकाज पोर्टल के माध्यम से आम जनता की समस्याओं की सुनवाई एवं समयबंद्ध निस्तारण के संबंध में विस्तार से अवगत करवाया। कार्यशाला में प्रेम प्रकाश गोयल संयुक्त निदेशक, हचमा रीपा, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर ने भी उक्त संबंध में विभिन्न प्रावधानों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *