धौलपुर। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीति के तहत जिला प्रशासन एंव जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कैम्पस रोजगार सहायता शिविर 14 फरवरी को रोजगार कार्यालय में आयोजित किया जायेगा, जिसके अंतर्गत बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया जाएगा। रोजगार शिविर में आर एस सिक्योरिटी जयपुर, बी-5 नीमराणा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि0 जयपुर, शक्ति हरमन प्रा0लि0, रक्षा सिक्योरिटी, आमधनी जयपुर, सुमन कॉरुगेशन, गौरव इलेक्ट्रिकल, ओगिसो केमिकल, जमुना इन्टरप्राजेज, आरईसीएल, आइकोनिक ग्लास, भारतीय जीवन बीमा निगम, स्टीम फार्मा सहित अन्य स्थानीय कंपनियों द्वारा आषाथियों की भर्ती की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र व आरएसएलडीसी द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान कर स्किल्ड प्रशिक्षण के आवेदन पत्र भरवाये जायेंगे। समस्त बेरोजगार आशार्थी अपनी योग्यता संबंधी दस्तावेज तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर 14 फरवरी को प्रातः 10 बजे कार्यालय परिसर धौलपुर में भाग ले सकते हैं।
एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 14 फरवरी को होगा आयोजित
ram