झालावाड़। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल केरियर सेंटर), झालावाड के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 27 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (न्यू ब्लॉक) प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउन्ड के सामने, झालावाड़ में आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अजय व्यास ने बताया कि शिविर की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होनें बताया कि इस शिविर में युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान करने के लिए निजी कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण या इससे अधिक, आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है। साथ ही विभिन्न प्रशिक्षणदात्री, ऋणदात्री संस्थानों द्वारा रोजगार व स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं ऋण के लिए आशार्थियों का चयन व मार्गदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में 10 से अधिक निजी क्षेत्र के नियोजक लगभग 1000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती करेगें। शिविर में फाईनेन्स, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी सर्विस, टेक्नीकल, मार्केटिंग एवं बीमा आदि सर्विस सेक्टर से संबंधित कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। अतः बेरोजगार आशार्थियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने का प्रयास करें।
अजय व्यास ने बताया कि जिले के जो भी नियोक्ता अपनी रिक्तियों के लिए शिविर में भाग लेना चाहते हैं रोजगार कार्यालय में 26 नवम्बर तक निःशुल्क स्टॉल के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 27 नवम्बर को
ram