एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 26 मई को

ram

बून्दी। जिला रोजगार कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 26 मई को होटल शगुन, पावर हाउस के सामने, नैनवां रोड़ पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी फूलचंद मीणा ने बताया कि शिविर में राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न निजी कंपनियां भाग लेंगी। शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। निजी क्षेत्र के नियोजक बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया संपादित करेगें। साथ ही कौशल प्रशिक्षण संस्थान आर.एस.एल.डी.सी प्रशिक्षण के लिए बेरोजगार आशार्थियों का चयन करेगी। उन्होने बताया कि इस दौरान बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। निजी कंपनियों द्वारा टैक्नीशियन, फील्ड ऑफिसर, सेल्स मैनेजर, टेक्निकल ऑपरेटर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमाधारी, कम्प्यूटर जानकारी एवं आईटीआई है। इच्छुक बेरोजगार आशार्थी अपने मूल दस्तावेज मय छाया प्रतियों के तथा पांच पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ के साथ शिविर में भाग लेकर अवसर का लाभ उठावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *